Janjgir-champa

कलेक्टर आकाश छिकारा ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्याएं

कलेक्टर ने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के लिए दिए निर्देश,जनदर्शन में कुल 105 आवेदन हुए प्राप्त

 

 

Track city.  कलेक्टर आकाश छिकारा ने आज कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में सभी जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में जनदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जिले के विभिन्न दूरस्थ स्थानों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। आज जनदर्शन में कुल 105 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
जनदर्शन में तहसील पामगढ़ के ग्राम पंचायत बोरसी निवासी द्वारा केसीसी के तहत लाभ दिलाने, विकासखंड बलौदा मुख्यालय निवासी श्रीमती प्रमिला साहू द्वारा विधवा पेंशन दिलाने, तहसील सारागांव मुख्यालय के राजेश राठौर द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने, तहसील अकलतरा के ग्राम फरहद गंगाराम गोड़ द्वारा खाता विभाजन कराने, तहसील शिवरीनारायण के ग्राम सलखन निवासी सुदामा कश्यप द्वार अवैध कब्जा हटवाने संबंधी आवेदन लेकर पहुंचे। जिस पर कलेक्टर ने उपस्थित सभी संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार जनदर्शन में अन्य विभिन्न आवेदकों द्वारा वन अधिकार पट्टा दिलाने, रोजगार प्रदाय, नामांतरण, भूमि सीमांकन, आर्थिक सहायता, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, राशन कार्ड बनाने सहित कुल 105 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए सभी संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए प्राथमिकता के साथ समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button