Janjgir-champa

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत फसल बीमा कराने अंतिम तिथि निर्धारित

खरीफ फसलों के लिए 31 जुलाई एवं रबी फसलों के लिए 31 दिसम्बर 2024 तक कर सकते हैं आवेदन

 

ट्रैक सिटी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन के लिए जारी दिशानिर्देशों के आधार पर वर्ष 2024-25 तथा 2025-26 के खरीफ एवं रबी मौसम के लिए जिले के समस्त विकासखण्डों में पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना लागू की गई है। उद्यानिकी फसलों में खरीफ मौसम के लिए उद्यानिकी फसल टमाटर, बैगन, अमरूद, केला, पपीता मिर्च एवं अदरक फसल को अधिसूचित किया गया है। इस योजना में ऋणी कृषक (भू-धारक एवं बटाईदार) तथा अऋणी कृषक (भू-धारक एवं बटाईदार) लाभ ले सकते है। कृषकों को बीमा कराने हेतु फसलों के अनुसार निर्धारित ऋणमान का 5 प्रतिशत् प्रीमियम कृषक अंश राशि के रूप में जमा करना होगा। रबी मौसम के दौरान किसी भी प्रकार के अधिक वर्षा, ओलावृष्टि, अधिक तापमान, सूखा, बीमारी अनुकुल मौसम की नौबत आती है तो फसल बीमा के अनुसार किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। बीमा आवेदन की अंतिम तिथि खरीफ मौसम के लिए 31 जुलाई तथा रबी मौसम के लिए 31 दिसम्बर 2024 निर्धारित की गई है।
सहायक संचालक उद्यान श्रीमती रंजना माखीजा ने बताया कि निर्धारित समय-सीमा में उद्यानिकी फसलों का बीमा ऑनलाईन के माध्यम से किसान करवा सकते है। उल्लेखनीय है कि टमाटर फसल की बीमा राशि 01 लाख 20 हजार रूपए है जिसमें किसान द्वारा देय प्रीमियम राशि 06 हजार होगी उसी प्रकार बैगन की बीमा राशि 77 हजार रू. एवं किसान द्वारा देय प्रीमियम राशि 03 हजार 850, अमरूद के लिए बीमा राशि 45 हजार एवं कृषक प्रीमियम देय राशि 02 हजार 250, पपीता के लिए बीमा राशि 87 हजार एवं कृषक प्रीमियम देय राशि 04 हजार 350, केला के लिए बीमा राशि 85 हजार कृषक प्रीमियग देय राशि 04 हजार 250 तथा मिर्च केलिए 68 हजार बीमा राशि 03 हजार 4 सौ एवं अदरक की बीमा राशि क्रमशः 1.50-1.50 लाख रू. तथा कृषक प्रीमियम देय राशि क्रमशः 7500-7500 रू. है फसलों का बीमा कराने हेतु कृषक लोक सेवा केन्द्रों तथा एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया के अधिकृत प्रतिनिधियों से बीमा करवा सकते है अरविंद कुमार रोत्र 8839158805 एवं अधिक जानकारी के लिए रोपणी में पदस्थ विकासखण्ड अधिकारी एच.एन. दिवाकर उ.वि.अधि. 6267397787, अजय सरोटे ग्रा.उ.वि.अधि. 6260553222, श्रीमती प्रियंका सिंह ग्रा.उ.वि.अधि. 9981792230, संजय पटेल ग्रा.उ.वि.अधि. 8085283592, एस.एन.चौबे ग्रा.उ.वि.अधि 9301704711 एवं शाखा प्रभारी श्री एस.आर.भगत 8462046739 से संपर्क कर सकते है। सुरक्षित फसल, निश्चित किसान फसल बीमा सबका समाधान।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button