गरियाबंद

दिव्यांग खुशी को जनदर्शन में ही मिल गया वॉकर, चलने – फिरने में होगी आसानी।

जनदर्शन में कलेक्टर अग्रवाल ने बालिका खुशी को प्रदान किया वॉकर।

*आज जनदर्शन में 38 आवेदन हुए प्राप्त।*

गरियाबंद (ट्रैक सिटी)/ राज्य शासन के निर्देश पर जिला मुख्यालय में प्रति सप्ताह जनदर्शन का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। अपनी समस्याओं को लेकर कलेक्टोरेट आने वाले ग्रामीणों तथा दूर-दराज एवं वनांचल क्षेत्र से आए नागरिकों की समस्याओं, मांगों का निराकरण कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देशानुसार किया जाता है। इसी कड़ी में आज जनदर्शन में छुरा विकासखंड के ग्राम पोंड निवासी सकुन तारक ने अपनी 13 वर्षीय पुत्री कुमारी खुशी तारक को लेकर पहुंची थी। खुशी 90 प्रतिशत बहुविकलांग की श्रेणी में आती है। इस दौरान सकुन तारक ने कलेक्टर अग्रवाल को बताया कि उनकी को पुत्री को चलने – फिरने में परेशानी होती है। साथ ही वह मानसिक रूप से काफी कमजोर है। उनका जिला चिकित्सालय से दिव्यांगता मेडिकल प्रमाण पत्र भी बनवाया गया है। इस पर कलेक्टर ने संवेदनशीलता से खुशी की समस्याओं को समझकर मौके पर उपस्थित समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक को तत्काल कु. खुशी तारक के चलने फिरने के लिए वाकर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके परिपालन में उपसंचालक ने उन्हें कलेक्टर के समक्ष खुशी तारक के लिए वाकर की व्यवस्था की। जिसे कलेक्टर अग्रवाल ने खुशी तारक को अपने हाथों से वॉकर प्रदान किया। साथ ही निशुल्क शिक्षण प्रशिक्षण एवं छात्रवृत्ति दिलाने के भी निर्देश दिए। इस पर समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक ने मानसिक बच्चों के विशेष विद्यालय राजिम में एडमिशन करवाने की जानकारी दी। जिस पर उनकी माता सकुन तारक ने अपनी बच्ची के चलने फिरने के लिए वॉकर मिलने पर कलेक्टर अग्रवाल का आभार जताया। उल्लेखनीय है कि आज जनदर्शन में 38 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर अग्रवाल ने प्राप्त आवेदनों के त्वरित निराकरण के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये।

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button