कोरबा/ कोरबा जिला के शासकीय स्कूल शिक्षा विभाग के शासकीय ,अशासकीय संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों की सुविधा हेतु सुबह स्कूल के संबंध में जिला कलेक्टर के द्वारा जारी दिशानिर्देश में आंशिक संशोधन करने हेतु बैठक आयोजित की गई थी।
संघ के पदाधिकारियों द्वारा उक्त आदेश पर विरोध जताते हुए बताया गया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में बच्चों के स्कूल संचालन की समय अवधि के संबंध में आदेश जारी किए गए हैं उनके अनुरूप कोरबा जिले के आदेश विपरीत एवं संवेदनहीन है, क्योंकि भीषण गर्मी एवं तपती हुई वातावरण को देखते हुए स्कूल संचालन समय अवधि में संवेदना एवं सहानुभूति पूर्वक निर्णय लिए जाने की आवश्यकता है किंतु 7:30 बजे से लेकर 1:30 बजे तक दोपहरी में बच्चों की मनःस्थिति का आकलन नहीं किया गया है ।
बैठक में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला कोरबा की ओर से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर समय निर्धारण में आंशिक परिवर्तन सुबह 7:30 से 11:30 करने का निवेदन किया जाएगा।