गरियाबंद

कलेक्टर श्री अग्रवाल के निर्देशानुसार अधिक जलभराव वाले पुल-पुलियों में लगाया जा रहा सावधानी बोर्ड

पुल के ऊपर पानी रहने पर पार नहीं करने लोगों को किया जा रहा जागरूक

ट्रैक सिटी। पिछले कुछ दिनों से जिले में लगातार हो रही बारिश से कई नदी नाले उफान पर है। साथ ही कई जगहों पर बारिश का पानी सड़कों और पुल-पुलियों के उपर से भी बहने की सूचना मिल रही है। ऐसे में कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने लोगों को भारी बारिश से सुरक्षित रखने एवं सावधानीपूर्वक पुल-पुलियों को पार करने के लिए जागरूक करने के निर्देश विभागीय अधिकारी को दिये हैं। कलेक्टर श्री अग्रवाल के निर्देशानुसार लोगों को सावधानीपूर्वक पुल-पुलियों को पार करने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से पुल-पुलियों एवं सड़कों के किनारे सावधानी बोर्ड लगाया जा रहा है। इस कार्य में लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, एनएच एवं अन्य विभागों द्वारा समन्वय करके सावधानी बोर्ड लगाया जा रहा है। जिले के मैदानी सहित दूरस्थ एवं वनांचल क्षेत्रों के पुल-पुलियों एवं सड़कों में भी सावधानी बरतने के सूचनायुक्त बैनर, फ्लैक्स एवं स्थायी सूचना बोर्ड लगाया जा रहा है। इसके तहत जिले के दूरस्थ क्षेत्र मैनपुर के कामेपुर रोड, अड़गड़ी नाला, राजापड़ाव से गौरगांव रोड़, जरहीडीह नाला, धवलपुर से जरन्डीह, भाखड़ी पैरीनदी एवं गरियाबंद से उर्तुली, पारागांव नाला में सावधानी बोर्ड लगाकर लोगों को अधिक जलभराव से सुरक्षित रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
अधिक जल भराव वाले सड़क एवं पुल-पुलियों में लोगों को पुल के उपर से पानी बहने पर पार नहीं करने तथा सावधानीपूर्वक आवागमन करने की सूचना बोर्ड के माध्यम से दी जा रही है। आसपास गांव के लोगों को यह भी समझाईश दी जा रही है कि पुल-पुलियों से अधिक जल बहाव की स्थिति में जान-माल के नुकसान को ध्यान में रखते हुए सावधानी बरती जाए। साथ ही अधिक पानी की स्थिति में अन्य लोगों को भी बचने के लिए अवगत कराया जाए।
Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button