गरियाबंद

राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में कोपरा की छात्रा अन्नपूर्णा पटेल का हुआ चयन

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने छात्रा को सम्मान राशि प्रदान कर किया प्रोत्साहित

ट्रैक सिटी/ कोपरा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला की छात्रा कुमारी अन्नपूर्णा पटेल का चयन राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में हुआ है। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में चयन होने पर उन्हें अपनी प्रतिभा का राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त होगा। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने अन्नपूर्णा के चयन होने की जानकारी मिलने पर खुशी जताते हुए उन्हें पांच हजार रुपये की सम्मान राशि प्रदान किया। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने अन्नपूर्णा को विज्ञान कांग्रेस में शामिल होकर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही जिले के 300 बच्चों में से अन्नपूर्णा का चयन होने पर शाबसी भी दी। उन्होंने कहा कि अन्नपूर्णा का राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में चयन होना जिले के लिए गर्व की बात है। इससे अन्य बच्चों को विज्ञान प्रदर्शनी, नवाचार एवं जागरूकता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरणा मिलेगी। उल्लेखनीय है कि बच्चों द्वारा साइंस मॉडल का प्रदर्शन, संवाद एवं नवाचारी प्रयासों को भोपाल मं होने वाले राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में प्रदर्शित किया जायेगा। इससे बच्चों को विज्ञान गतिविधियों में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा। अन्नपूर्णा को सम्मान राशि प्रदान करने के अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी ए.के. सारस्वत, एडीपीओ बुद्धविलाश सिंह, जिला समन्वयक आईपी साहू, जिला नोडल अधिकारी ज्ञानेश शर्मा, मार्गदर्शिका शिक्षिका माधुरी चक्रधारी सहित अन्य स्टॉफ मौजूद रहे।
Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button