Janjgir-champa

शासकीय उचित मूल्य दुकानों के संचालन के लिए आवेदन आमंत्रित।

06 अगस्त तक किए जा सकते है आवेदन।

जांजगीर-चांपा (ट्रैक सिटी)/ छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के प्रावधानों के तहत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जांजगीर (तहसील अकलतरा एवं बलौदा) द्वारा विकासखंड बलौदा अंतर्गत ग्राम पंचायत बोकरेल, झपेली, केराकछार एवं जुनाडीह में शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालन के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। जिसके लिए 06 अगस्त 2024 शाम 5 बजे तक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा) जांजगीर (तहसील अकलतरा एवं बलौदा) में आवेदन किया जा सकता है।

अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) जांजगीर (तहसील अकलतरा एवं बलौदा) से प्राप्त जानकारी अनुसार बोकरेल, झपेली, केराकछार एवं जुनाडीह में शासकीय उचित मूल्य दुकान का आबंटन किया जाना है। संबंधित ग्राम पंचायत के समस्त स्व सहायता समूह, ग्राम पंचायत, सेवा सहकारी समिति आदि को सूचित किया गया है कि शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु इच्छुक संस्था समूह निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र और आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि और समय तक संबंधित कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त पत्र पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

 

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button