Uncategorized

मिर्ज़ा आसिफ़ बेग ( नीशू ) निर्विरोध चुने गए मरकजी सीरत कमेटी के अध्यक्ष , सेक्रेटरी बने मोहसिन मेमन ।

Track city. 26 जुलाई को मरकजी सीरत कमेटी ने समाज की सालाना बैठक बुलाई जिसमे सुन्नी मुस्लिम जमात के अध्यक्ष आरीफ ख़ान , कार्यवाहक अध्यक्ष रफीक मेमन ,मेमन जमात अध्यक्ष हाजी अमीन शेखानी , मक़बूल ख़ान साहब , बरकत ख़ान , नौशाद ख़ान , मस्जिद कमेटीया एवं कोरबा के आस पास उपनगरीय क्षेत्र के समाज से जुड़े सभी लोग एकत्रित हुए, समाज की उक्त बैठक में सीरत कमेटी के सेक्रेटरी मोहसिन मेमन ने अपना सालाना हिसाब किताब पेश किया एवं अपना शानदार कार्यकाल पूर्ण किया साथ ही सर्व सम्मति से मरकजी सीरत कमेटी के नए अध्यक्ष के रूप में मिर्ज़ा आसिफ बेग को पुनः अध्यक्ष , मोहसिन मेमन को सेक्रेटरी एवं मो. क़ादिर को केशियर चुना गया ।

 

इसी के साथ ही मरकजी सीरत कमेटी (पंजी. नं – 1222202458767 ) जो आने वाले सितंबर माह मे ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौक़े पर निकाले जाने वाले जुलूस व इस्लामिक कार्यक्रम के लिए तैयारियों में जुट गई है

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button