कोरबा

मानिकपुर पुलिस व विशेष टीम की आईपीएल किकेट में सट्टा खेलाने वालों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही

लाखो रूपये की सट्टा पट्टी व 44,700 रूपये नगदी रकम जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से टीव्ही, मोबाईल व सट्टा पट्टी जप्त

कोरबा/ पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के द्वारा आई०पी०एल० क्रिकेट में सट्टा खिलाने वालो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जिला कोरबा के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में कोरबा जिला में लगातार अवैध गतिविधियों पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 03.04.2022 को पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के मार्गदर्शन में मानिकपुर पुलिस व विशेष टीम को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि 01. रवि निषाद पिता अंतराम निषाद उम्र- 40 वर्ष सा0 निषाद मोहल्ला मुड़ापार कोरबा व 02.पदुम सुर्यवंशी पिता श्री पुनीराम सुर्यवंशी उम्र-42 वर्ष निवासी नवधा चौक अमरैय्यापारा के द्वारा आई०पी०एल० क्रिकेट मैंच में सट्टा पट्टी लिखकर रुपये पैसे का दांव लगा रहे है, मुखबीर से प्राप्त सूचना के
आधार पर कार्यवाही करते हुए रवि निषाद व पदुम सूर्यवंशी के संयुक्त कब्जे से तीन नग मोबाईल, एक नग एलईडी टीव्ही, एक कॉपी में लिखी हुई लाखो रूपये की सट्टा पट्टी,नगदी रकम 44,700 रूपये को जप्त किया गया । आरोपियो को धारा 4(क)जुआ अधिनियम का घटित करना पाये जाने से अपराध क्रमांक 0/2022 धारा 4 (क) जुआ अधिनियम कायम कर विवेचना में लिया गया।

उक्त कार्यवाही में चौकी मानिकपुर स्टॉफ व विशेष टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Editor in chief | Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button