New Delhi

केंद्रीय मंत्री श्री चौहान के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री की दिल्ली में हुई बैठक

Track city. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ आज दिल्ली स्थित कृषि भवन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तथा उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा की बैठक हुई। इस दौरान ग्रामीण विकास के विविध विषयों पर सार्थक चर्चा हुई।

 

बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना] प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)] महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना सहित अन्य विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई।

 

बैठक में केंद्रीय मंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हर गरीब को आवास एवं सड़कों के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है। राज्य के जनहितैषी कार्यों को केंद्र व राज्य सरकार मिलकर पूरा करेगी। केंद्रीय मंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य के सभी गरीबों के मकान अवश्य बनाए जाएंगे] कोई भी गरीब भाई-बहन प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आवास से वंचित नहीं रहेंगे। केंद्र सरकार जनहितकारी योजनाओं के अंतर्गत राज्य शासन को पहले से पर्याप्त धनराशि दे रही है] वर्तमान राज्य सरकार इस संबंध में गंभीरता से काम करते हुए धनराशि का सदुपयोग करेगी।

 

श्री चौहान ने कहा कि छत्तीसगढ़ के दूरदराज के अंचल में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कें बनाने के लिए भी केंद्र सरकार तत्परता से काम कर रही है। राज्य सरकार के साथ मिलकर ग्रामीण सड़कों के प्रस्तावों पर तेजी से काम करने हेतु केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है।

 

बैठक में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव शैलेष कुमार सिंह सहित केंद्र व राज्य के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button