Janjgir-champa

कलेक्टर ने जिले के दूरस्थ स्थानों से पहुंचे आम लोगों से बारी-बारी से मुलाकात कर गंभीरता से उनकी समस्याओं को सुना।

जनदर्शन में लव कुमार साहू को मिली बैटरी चलित ट्रायसायकल।

*जनदर्शन में आज कुल 113 आवेदन हुए प्राप्त।*

जांजगीर-चांपा (ट्रैक सिटी)/कलेक्टर आकाश छिकारा ने आज कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में सभी जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में जनदर्शन के माध्यम से जिले के विभिन्न दूरस्थ क्षेत्रों से आए आम नागरिकों की विभिन्न शिकायत, समस्या एवं मांग से संबंधित प्राप्त विभिन्न आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुना। कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। आज जनदर्शन में 113 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

जनदर्शन में आज तहसील जांजगीर के ग्राम भड़ेसर निवासी शान्ति यादव द्वारा अन्त्योदय राशन कार्ड जारी करवाने, तहसील शिवरीनारायण के ग्राम कामता निवासी कामतानाथ द्वारा ऑनलाईन रिकार्ड में त्रुटि को सुधार करवाने, विकासखंड नवागढ़ के ग्राम गोधना के मॉं मनसा देवी धीवर मछुआ सहकारी समिति (मर्या) द्वारा पट्टा दिलाने, तहसील मुख्यालय चांपा निवासी श्रीमती हेमलता श्रीवास द्वारा रोजगार प्रदान करने, तहसील सारागांव के ग्राम सारागांव निवासी लक्ष्मी प्रसाद द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए, जिस पर कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करते हुए उचित निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए सभी संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए प्राथमिकता के साथ समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये हैं।

*जनदर्शन में लव कुमार साहू को मिली बैटरी चलित ट्रायसायकल*

     तहसील पामगढ़ के ग्राम भंवतरा निवासी दिव्यांग लव कुमार साहू ने आज जनदर्शन में कलेक्टर के पास बैटरी चलित ट्रायसायकल दिलाने आवेदन लेकर पहुंचे तो कलेक्टर ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दिव्यांग लव कुमार को बैटरी चलित ट्रायसायकल प्रदान की। दिव्यांग लव कुमार ने बताया कि वे अपना किराना दुकान संचालित कर अपने पूरे परिवार का पालन-पोषण करता है। उसे पहले कहीं भी आने जाने में बहुत परेशानी होती थी लेकिन अब ट्रायसायकल के मिल जाने से वह अपने व्यवसाय को और बेहतर संचालित कर अपने परिवार पालन पोषण और अच्छे से कर सकता है। लव कुमार साहू ने बताया कि वे 80 फीसदी दिव्यांगता है तथा उन्हें प्रतिमाह 500 रूपये पेंशन भी प्राप्त होता है। लव कुमार साहू ने कलेक्टर आकाश छिकारा को धन्यवाद देते हुए उनके प्रति अपना आभार जताया।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button