Rajnandgaon

एकलव्य विद्यालय में एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

राजनांदगांव (ट्रैक सिटी)/ जिले में पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए लगातार कार्यक्रमों का आयोजन कर पौधरोपण किया जा रहा है। सभी शासकीय कार्यालयों व भवनों, स्कूल, कालेज, छात्रावास सहित निजी संस्थानों में एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के तहत पौधरोपण किया जा रहा है। जिसमें नागरिक उत्साहपूर्वक हिस्सा ले रहे हंै। इस कड़ी में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय राजनांदगांव में एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के तहत बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा 150 फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया और पौधों के संरक्षण एवं देखरेख की जिम्मेदारी भी ली। बच्चों को बताया गया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह है कि हर व्यक्ति अपनी माँ के नाम पर एक पेड़ लगाए तथा भावनात्मक जुड़ाव के साथ जनसामान्य को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर अमिय श्रीवास्तव सहित स्कूल के शिक्षका एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button