कोरबा (ट्रैक सिटी) प्रधानमंत्री जी के आव्हान “_एक पेड़ मां के नाम_ ” के मार्गदर्शन में आज 30th जुलाई कोरकोमा स्तिथि दिव्य ज्योति स्कूल के बच्चों के साथ मिलकर 101 पौधे लगाए जैसे आम अमरूद बनाना पपीता नाशपाती आमला सीताफल जामुन संतरा नीम अनार लीची नींबु नारियल मूंगा और भी ओषधि पौधे लगाए वृक्षारोपण प्रोग्राम मैं शामिल हुए अध्यक्ष बॉबी धनजल सचिव प्रतिभा पुंडलिक iso नेहा अरोरा, सम्पादक उषा शर्मा, पूर्व अध्यक्ष वसंता मनोहर, रीता क्षेत्रपाल, मंदीप भाटिया, मोहिंदर मैहर, कुलदीप, पूजा अग्रवाल शामिल हुए ।