जांजगीर-चाम्पा / सामार्थ्य विकास कार्यक्रम अंन्तर्गत विकासखण्ड अकलतरा के स्व. श्री योगेश सिंह स्मृति भवन में विकासखण्ड स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। कलेक्टर आकाश छिकारा के मार्गदर्शन में शिविर में दिव्यांगजनों को बैटरीचलित ट्रायसायकिल, हस्तचलित ट्रायसायकिल, व्हील चेयर, बैशाखी, श्रवण यंत्र, एवं अन्य सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन, भारत माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी को पुष्पांजली अर्पित कर किया गया। शुभारंभ उपरांत टी.पी. भावे उप संचालक समाज कल्याण, द्वारा कार्यक्रम प्रतिवेदन एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अकलतरा राघवेन्द्र कुमार सिंह ने दिव्यांगजनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा गया कि ‘‘दिव्यांगजनों के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी एवं हितलाभ अंतिम क्षेत्र में निवासरत दिव्यांगजनों तक पहुचनी चाहिए तथा संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार होनी चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व विधायक श्री सौरभ सिंह अपने उद्बोधन में कहा की समस्त पात्र दिव्यांगजनों को उनके आवश्यकता के अनुरूप मोटराईज्ड ट्रायसायकिल, हस्त चलित ट्रायसायकिल एवं अन्य सहायक उपकरण का लाभ दिया जाना सुनिश्चित किया जावे। उक्त शिविर 14 मोटराईज्ड ट्रायसायकिल, 08 हस्त चलित ट्रायसायकिल, 01 व्हील चेयर, 02 जोड़ी बैशाखी, एवं 01 श्रवण यंत्र दिव्यांगजनों को अतिथियों द्वारा वितरण किया गया, आवश्यकता अनुरूप सामाग्रियां प्राप्त कर दिव्यांगजनों द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए समाज कल्याण विभाग के प्रति अभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शांति भारते, जिला पंचायत सभापति धरमलाल भारद्धाज, जिला पंचायत सदस्य दिलेश्वर साहू, जनपद पंचायत अकलतरा सदस्य श्यामलाल बर्मन, दिगम्बर साहू, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष खुलन सोनवानी, उमाकांत भारते, ग्राम मुड़पार सरपंच प्रतिनिधि श्री संतोष यादव, एसडीएम विक्रांत अंचल, जनपद पंचायत अकलतरा सीईओ प्रशांत गुप्ता सहित जनप्रतिनिधि, संबंधित अधिकारी कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या उपस्थित थे।