NEWS

18 लाख आवास छोड़िए, एक भी आवास के लिए किस्त गई हो तो सरकार बताए – भूपेश बघेल

विधानसभा में मंत्री ख़ुद कह चुके कि एक भी आवास स्वीकृत नहीं हुआ

 

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि प्रधानमंत्री आवास को लेकर भाजपा के केंद्र और राज्य के मंत्री झूठ बोल रहे हैं और भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि विधानसभा के भीतर मंत्री स्वीकार कर चुके हैं कि 18 लाख आवास की बात करने वाली सरकार ने आज तक किसी भी हितग्राही को एक भी आवास के लिए एक भी किस्त जारी नहीं की है.

उन्होंने कहा है कि पहली कैबिनेट में 18 लाख आवास स्वीकृत करने के विज्ञापनों और प्रचार से लोगों को आवास नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि मीडिया और जनसंपर्क विभाग के ज़रिए कुछ भी छपवा कर भ्रम ही पैदा किया जा सकता है इससे सच्चाई नहीं बदलती.

श्री बघेल ने कहा है कि यदि केंद्र की सरकार ने दावा किया था कि वर्ष 2022 तक सबको आवास मिल जाएगा तो फिर तीन करोड़ नए आवास की बात कहां से आ गई. उन्होंने सवाल पूछा कि यदि नई जनगणना हुई नहीं है तो ये तीन करोड़ का आंकड़ा कहां से आया?

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार ने बजट में आवास के लिए धनराशि रखी थी, जब केंद्र ने पैसा नहीं भेजा तो हमने 7.5 लाख लोगों को पहली किस्त जारी भी कर दी थी. अब राज्य कुछ कर नहीं कर पा रही है और विधानसभा में कलई खुलने के बाद शिवराज सिंह चौहान से झूठ बुलवा रही है. उन्होंने कहा है कि गरीबों के आवास की बात पर भाजपा को राजनीति नहीं करनी चाहिए.

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button