राजनांदगांव (ट्रैक सिटी)/ कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कलेक्टोरेट में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में जिले के विभिन्न स्थानों से आए नागरिकों की समस्याएं सुनी और संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों से जनसामान्य यहां आते हैं, उनकी समस्याओं का निराकरण करते हुए उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित करना है। उन्होंने आवेदनों का अवलोकन कर नियमानुसार पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए कहा। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित आवेदन प्रदान कर शीघ्र निराकरण करने के लिए निर्देशित किया।
जनदर्शन में घुमका तहसील के ग्राम करेला उपरवाह निवासी विद्या खिलाड़ी ने अतिवृष्टि के कारण मकान डह जाने पर आवास क्षतिपूर्ति के लिए आवेदन किया। इसी तरह छुरिया विकासखंड के ग्राम डुमरडीह के ज्ञानदास कोटेलंगा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत करने के लिए आवेदन किया। डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम केसली निवासी महावीर कलार ने ऋण पुस्तिका गुम हो जाने पर द्वितीय प्रति बनाने के लिए आवेदन किया। छुरिया विकासखंड के ग्राम कुमरदा निवासी श्री राजेश गेन्डरे ने नया अंत्योदय राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन किया। इसी तरह जनदर्शन में अवैध कब्जा हटाने, वन भूमि का पट्टा दिलाने, राजस्व अभिलेख में नाम दर्ज करने, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से राशि दिलाने, विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभ दिलाने जैसे आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के साथ निराकरण के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचातय सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह, आयुक्त नगर पालिक निगम अभिषेक गुप्ता सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।