NEWS

कोरबा यूनियन ने गौ रक्षा हेतु निगम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

आयुक्त ने निराकरण का दिया आश्वासन

कोरबा (ट्रैक सिटी) कोरबा यूनियन के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा निगम कार्यालय पहुंचकर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगई को गौ सुरक्षा से संबंधित ज्ञापन सौपा गया। समिति के पदाधिकारियों ने जिले में गौ वंश की रक्षा के मुद्दों को लेकर आयुक्त के सामने चिंता जताई जिसका निराकरण करने निगम आयुक्त ने समिति के सदस्यों को आश्वस्त किया। उन्होंने जल्द इस समस्या के समाधान की बात कही।
इस मौके पर कोरबा यूनियन की अध्यक्ष सिमरन कौर, उपाध्यक्ष विकास डालमिया, सचिव सत्या जायसवाल, उप सचिव पी. रवि सिंह, कोषाध्यक्ष भानू प्रताप सिंह, सह कोषाध्यक्ष मनोज वाधवानी, कार्यकारिणी सदस्य रवि सिंह चंदेल, लता बौद्ध, सरोज पांडेय, सचिन शुक्ला, प्रशांत सिंह, हरमीत सिंह, विवेक पाहवा, वसीम अकरम, सुनील पुरोहित आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button