कोरबा (ट्रैक सिटी)/ जिले में देर रात को हुई मूसलाधार बारिश से कई बस्तियों और शहर की सड़कों पर पानी भर गया है। इस तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है । शहरी क्षेत्र के पंडित रविशंकर शुक्ला नगर,बुधवारी,पावर हाउस सहित अन्य कालोनियों में पानी लबालब हो गया है। जिसकी वजह से लोगों के घरों में पानी घुस गया है।
बीती देर रात शुरू हुई मूसलाधार बारिश के पंडित रविशंकर शुक्ला नगर क्षेत्र से दादर खुर्द जाने वाले मार्ग में स्थित नाले में एकाएक तेज पानी आने से बरसाती पानी लोगों के घरों में घुस गया। हालांकि तेज बारिश व नाले में अचानक आये उफान के दौरान लोग अपने घरों से बाहर सड़कों पर निकल गए, वही सड़के भी जलमग्न हो गयी। रात भर लोग घर में घुसे पानी को निकालने में जुटे रहे। उधर इन क्षेत्रों में रात भर बिजली भी गुल रही जिस कारण लोगों को परेशानियों से दो चार होना पड़ा।
बुधवार सुबह के समय स्कूल-कॉलेज जाने वाले बच्चों और आफिस वर्क करने वाले लोगों को निकलने में मुश्किल हुआ लेकिन बड़ी परेशानी उन लोगों को हुई जहां पानी निकासी का इंतजाम नहीं होने से गली-मोहल्लों में लबालब पानी भर गया। नाली की गंदगी सड़कों और घरों तक पहुंच गई। लोगों को गंदगी और बदबू से परेशान होना पड़ा।