रायपुर (ट्रैक सिटी)/ रायगढ़ जिले के आबकारी टीम ने पुटकापुरी में जागेश्वर चौहान के रिहायशी मकान के पूजा घर से 2 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद किया है। आबकारी उपनिरीक्षक रागिनी नायक दक्षिण वृत्त रायगढ़ को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि पुटकापुरी निवासी जागेश्वर चौहान ने अपने रिहायशी मकान में गांजा विक्रय के लिए रखा है। पुटकापुरी पहुंच कर आबकारी टीम ने मकान की तलाशी ली तो पूजा कमरे से अलग-अलग झिल्लियो में भरा कुल 2 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद मिला। आरोपी जागेश्वर चौहान के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे जेल भेज दिया गया है। आबकारी की दबिश टीम में मुख्य आरक्षक राधेगोविन्द पाण्डेय, आरक्षक लाल सिंह कंवर भी शामिल थे।