सक्ती (ट्रैक सिटी)/ राज्य मुख्य आयुक्त डॉक्टर सोमनाथ यादव के उपस्थिति में आज जिला संघ सक्ती में जिला शिक्षा अधिकारी एन के चंद्रा के अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गईl बैठक में जिला पदेन कमिश्नर गाइड पी बी गबेल, सर्व विकासखंड के विकासखंड अधिकारी श्याम लाल वारे डभरा, के पी राठौर सक्ती, विजय सिंह सिदार जैजैपुर, एम एल प्रधान मालखरौदा सहित जिला सचिव के डी गवेल, जिला सह सचिव खगेश भारद्वाज, जिला संगठन आयुक्त गाइड रंजिता राज एवं समस्त जिला पदाधिकारी व 77 यूनिट लीडर्स सम्मिलित हुए। समीक्षा बैठक के अंतर्गत विगत सत्र हुए जिले में स्काउटिंग से संबंधित कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया एवं आगामी सत्र में होने वाले वार्षिक कार्य योजना राज्य मुख्य आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया गया तथा मुख्य अतिथि के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने कहा गया एवं जिला परिषद व विकासखंड परिषद के लिए प्रस्ताव पारित किए गए तथा प्राथमिक शाला से उच्चतर माध्यमिक शाला तक प्रत्येक शनिवार को स्काउटिंग को सुचारू रूप से हर शाला में संचालित करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए एवं स्काउट निधि का व्यय स्काउटिंग में ही व्यय करने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ।