(ट्रैक सिटी)/ बिलासपुर पुलिस प्रशासन एवं पुनः हरियाली संस्था के तत्वाधान में पुलिस लाइन बिलासपुर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
• इस अवसर पर बिलासपुर पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (IPS) ने स्वयं पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
चम्पा अमलताश एवं अन्य फूलदार व छाया देने वाले वृक्ष लगाए गए ।
• कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात नीरज चंद्राकर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा ,सीएसपी कोतवाली पूजा कुमार (IPS),उप पुलिस अधीक्षक लाइन मंजुलता केरकेट्टा, रक्षित निरीक्षक भूपेंद्र गुप्ता पुनः हरियाली से प्रकाश सोंथालिया के गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।