Raipur

कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में उड़नदस्ता टीम ने स्कूल में मारा छापा।

बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षा में नकल करते पकड़े गए छात्र-छात्राएं।

रायपुर (ट्रैक सिटी)/ कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन की उड़नदस्ता टीम ने स्कूल में छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान प्रायोगिक परीक्षा में नकल करते हुए तीन छात्र-छात्राओं को पकड़ा है। कार्रवाई के लिए बोर्ड को प्रकरण भेजा गया है।

जिला प्रशासन की उड़नदस्ता टीम के प्रमुख उपसंचालक रोजगार ए. ओ. लाॅरी ने आरंग के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 10 वीं और 12 वीं बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की गई थी। इस दौरान उड़नदस्ता टीम आज वहां पहुंची। इस दौरान 10 वीं कक्षा के तीन छात्र-छात्राएं पुस्तक लेकर प्रायोगिक परीक्षा दे रहे थे, तभी उड़नदस्ता की टीम ने नकल करते हुए रंगेहाथों पकड़ा और बोर्ड को प्रकरण बनाकर भेजा है।

उल्लेखनीय है कि बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षा को प्रभावी बनाने के लिए उड़नदस्ता की टीम अलर्ट है। नियम के अनुसार विषय विशेषज्ञ को इंनवीजलेटर नहीं बनाना चाहिए। परीक्षा के दौरान मुख्यगेट का खोलकर रखे जाने का नियम है, ताकि उड़नदस्ता की टीम को पहुंचने में आसानी हो। जिस विषय की परीक्षा हो, उस विषय को परीक्षा हाॅल से 100 मीटर दूर रखा जाना चाहिए।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button