बलरामपुर (ट्रैक सिटी)/ स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत कुमार सिंह के द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सभा कक्ष में आयोजित किया गया। बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक, समस्त प्रोग्राम नोडल, सलाहकार, जिला डाटा प्रबंधक, जिला मितानिन समन्वयक व विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी, खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, पीएचसी प्रभारी उपस्थित रहे।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत कुमार सिंह ने डायरिया बीमारी पर निर्देश देते हुए कहा की जिले में डायरिया कैम्पेन का क्रियान्वयन सुचारू रूप से करें। उन्होंने मितानिन के पास पर्याप्त ओ.आर.एस. की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने डायरिया एवं अन्य मौसमी बीमारी हेतु कार्ययोजना बनाकर कार्य करने को कहा व सभी ग्रामों में स्वास्थ्य कैंप लगाने एवं दूरस्थ पहुँच विहीन क्षेत्रों के लिए विशेष कार्ययोजना बनाने तथा स्वास्थ्य कैंप लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही ऐसे क्षेत्रों के गर्भवती माताओं का विशेष ध्यान रखने को कहा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सिंह ने 07 व 08 अगस्त 2024 को होने वाले ग्राम सभा में पीएचसी प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा की ग्राम सभा में जाकर स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी दें। मलेरिया बीमारी की समीक्षा के दौरान जानकारी दी गई कि अभी किसी भी अस्पताल में मलेरिया के रोगी नहीं मिले है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सिंह ने मलेरिया बीमारी को लेकर सतर्क रहने के निर्देश दिए तथा बुखार के सभी मरीजों का आरडी किट से जांच करने कहा साथ ही सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में मलेरिया की दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने व लोगों को सोते समय मच्छरदानी लगाकर सोने हेतु प्रेरित करने को कहा गया। बैठक डेंगू बीमारी की भी समीक्षा की गई समीक्षा के दौरान जानकारी दी गई की जिले में अभी एक भी डेंगू रोगी नहीं मिले, उन्होंने विकासखण्ड स्तर पर कॉम्बैट टीम बनाने के निर्देश दिए व स्रोत नियंत्रण गतिविधि नियमित करने कहा। साथ ही उन्होंने मितानिन जिला समन्वयक को दस्त, मलेरिया, डेंगू पर ग्रामों में नारा लेखन कराने के निर्देश दिए गए। टीकाकरण की समीक्षा में निर्देशित किया गया कि कोई भी हितग्राही न छुटे इसके लिए डीयूई लिस्ट आवश्यक रूप से बना लें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बसंत कुमार सिंह ने आयुष्मान कार्ड वितरण जल्द पूर्ण करने कहा व छूटे हुए हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाने निर्देशित किया। उन्होंने पी.एम. जनमन अंतर्गत छूटे हुए हितग्राहियों को जल्द कार्ड बनाने एवं पी.एम. जनमन अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के सभी योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करने कहा। पीएचसी प्रभारियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा की अपने अधीनस्थ उप स्वास्थ्य केन्द्रों का नियमित दौरा व दवा रेक एवं दवा स्टॉक पंजी का निरीक्षण करने को कहा। उन्होंने ये भी कहा कि वर्तमान मानसून के मौसम को देखते हुए सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने मुख्यालय में ही रहे। उन्होंने जिला मितानिन समन्वयक को निर्देशित करते हुए कहा की परिवार भ्रमण में मितानिन बुखार, दस्त की जानकारी ले व कही भी बुखार या दस्त की सूचना मिलने पर तुरंत खण्ड चिकित्सा अधिकारी को सूचना देने को कहा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बसंत कुमार सिंह ने सांप काटने के केस में बचाव के उपाय को लोगो में बढ़ाने हेतु प्रचार-प्रसार करने व एंटी स्नेक बेनम दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने कहा गया।