कोरबा (ट्रैक सिटी) जिले की हरदी बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत secl खदान प्रभावित ग्राम भिलाई बाजार, रलिया में एक भटके हुए हाथी के आ जाने से दहशत फैल गई थी। झुंड से अलग हुआ हाथी अब आक्रामक हो चुका है ।
हाथी दिन भर विचरण करते हुए शाम को उरगा थाना अंतर्गत ग्राम खैरभावना पहुंचा है। हाथी ने सुबह एक महिला को घायल कर दिया था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। हाथी ने कुसमुंडा क्षेत्र में एक भैंस खटाल में पांच मवेशियों को भी मार दिया हैं। जानकारी मिल रही है कि उरगा थाना अंतर्गत ग्राम खैर भावना में हाथी ने दो और महिलाओं को पटक के मार डाला हैं। पुलिस और वन विभाग की टीम लगातार हाथी के ऊपर नजर बनाए हुए हैं। पुलिस और वन विभाग की टीम हाथी के आगे बढ़ाने वाले संभावित जगह पर लोगों को सतर्क रहने की अपील कर रहा है।