बलरामपुर (ट्रैक सिटी)/ हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जिले के हर घर में तिरंगा लहराएगा। स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान 09 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन कर सभी भारतीय नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज अपने घर पर फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिससे आमजनों में देश भक्ति की भावना तथा राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान में वृद्धि हो। कलेक्टर रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। आज से शुरू हुए हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत जिले के आम नागरिकों में उत्साह देखने को मिल रहा है। जिसमें ध्वज फहराने और तिरंगा के साथ सेल्फी लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए तिरंगा सेल्फी में अपनी सहभागिता दिखाई। इसी कड़ी में कस्तूरबा आवासीय विद्यायल राजपुर के छात्राओं ने तिरंगा रैली निकालकर देश के प्रति प्रेम समर्पण और लगाव की भावना को प्रकट किया। हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत तिरंगा रैलियां, तिरंगा दौड़ और मैराथन जैसे अनेक देश-भक्ति से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अभियान में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दौरान तिरंगा प्रतिज्ञा भी ली जाएगी।
*हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम*
स्वतंत्रता सप्ताह हर घर तिरंगा कार्यक्रम अंतर्गत 10 अगस्त को तिरंगा यात्रा हॉस्पिटल चौक से चांदो चौक, हाई स्कूल ग्राउंड बलरामपुर में तिरंगा कैनवास कार्यक्रम, तातापानी एवं हाई स्कूल ग्राउंड बलरामपुर में तिरंगा प्रतिज्ञा, 12 अगस्त को कोचली चौक से डुमरखोला तक तिरंगा रैली(बाईक रैली), 13 अगस्त को पुलिस लाईन बलरामपुर में तिरंगा दौड़ के आयोजन के साथ 15 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह मनाते हुए सभी ग्राम पंचायतों में तिरंगा सेल्फी के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।