बलरामपुर / भारत सरकार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के निर्देशन में नशामुक्त भारत अभियान के चौथी वर्षगांठ पर संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में अपर कलेक्टर इन्द्रजीत बर्मन ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। सभी ने समुदाय, परिवार, मित्र एवं स्वयं को नशामुक्त कराने की शपथ ली।
इस दौरान संयुक्त कलेक्टर आर.एन. पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर शशि चौधरी, सहायक संचालक समाज कल्याण चन्द्रमा यादव, महिला एवं बाल विकास अधिकारी बसंत मिंज सहित सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।