बलरामपुर/ संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में आदिम जाति एवं कृषि मंत्री रामविचार नेताम के द्वारा कलेक्टर राहत एवं आपदा मद से प्रदान अग्निशमन वाहन को हरी झंडी दिखाकर जिलेवासियों को समर्पित किया गया। उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर आम नागरिकों के लिए इस अग्निशमन वाहन का भौतिक सत्यापन कर जनता के नाम समर्पित करते हुए नगर सेना विभाग को प्रदान किया। इस अवसर पर कलेक्टर रिमिजियुस एक्का, पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल, अपर कलेक्टर इंद्रजीत बर्मन, संयुक्त कलेक्टर आर. एन. पांडेय सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।