NEWS

स्वतंत्रता दौड़ क़े धावकों को कलेक्टर धर्मेश साहू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

 

सारंगढ़-बिलाईगढ़/ खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा सारंगढ़ में 14 अगस्त को आयोजित स्वतंत्रता दौड़ में जिले के अधिकारी, कर्मचारी सहित विद्यालयों के विद्यार्थियों ने धावक के तौर पर हिस्सा लिया। सुबह 7 बजे आयोजित इस कार्यक्रम में कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर धावकों को रवाना किया, जो स्थानीय खेलभाठा मैदान में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सभी ने तिरंगा फहराने का शपथ लिया। कलेक्टर श्री साहू ने स्वतंत्रता दौड़ में शामिल सभी धावकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दौड़ इस बात का परिचायक है कि हम अपने देश को प्यार करते हैं, साथ ही जिन स्वतंत्रता सेनानियों ने देश को आजाद करने के लिए अपनी कुर्बादी दी, उन्हें हम नमन करते हैं।‌ साथ ही देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि देशप्रेम का यह जज्बा अपने भीतर सीमित न होकर अपने आसपास के लोगों तक भी इसका प्रसार हो। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, एसडीएम सारंगढ़ अनिकेत साहू, डिप्टी कलेक्टर वर्षा बंसल सहित सम्मानीय नागरिक, युवा और पत्रकारगण उपस्थित थे।

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button