बलौदाबाजार (ट्रैक सिटी)/ कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभकक्ष में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, विकसित भारत हेतु महत्वपूर्ण अनिवार्यता विषय पर विस्तार से जानकारी दी गई। कलेक्टर सोनी ने कहा कि आज के दौर में प्रतिस्पर्धा हर क्षेत्र में बढ़ा है। स्वस्थ प्रतिस्पर्धा विकास को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। विभागीय क्रय -विक्रय में नियमों का पालन करते हुए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। योजना बनाते समय आवश्यक सावधानियों का ध्यान रखा जाना चाहिए। आयोग के नोडल अधिकारी श्री डी.आर. वाधवानी ने आयोग के गठन, संवैधानिक निकाय, कार्य, प्रतिस्पर्धा अधिनियम, हितधारक,विभिन्न संघ, गैर प्रतिस्पर्धा को पहचानने के लक्षण आदि पर विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने बताया कि भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार के अधीन एक सांविधिक निकाय है जिसका गठन 2002 में हुआ है। आयोग का कार्यालय नई दिल्ली में स्थित है। आयोग के मुख्य उद्देश्य स्वस्थ प्रतिस्पर्धा संस्कृति को बढ़ावा देना ,प्रतिस्पर्धा संस्कृति की निरंतरता बनाये रखना, उपभोक्ता कल्याण में वृद्धि,स्वस्थ प्रतिस्पर्धा हेतु जागरूकता,कारोबार में नवाचार एवं स्वतंत्रता,प्रतिस्पर्धा पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाली पद्धतियों पर रोक लगाना है। आयोग के अधिकारों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आयोग कार्टेल को गैर कानूनी घोषित कर सकता है, समन भेजने, सर्च एंड सीज के अधिकार तथा सिविल न्यायलय की भी शक्तियां हैं। गैर प्रतिस्पर्धी टेंडर,बोली में हेरफेर, अतिप्रभावशील स्थिति का दुरूपयोग, प्रतिस्पर्धा रोधी करार को अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा क स्वरुप बताया गया।
कार्यशाला में सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल,सभी एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ, सीएमओ एवं विभिन्न विभागों क़े जिलाधिकारी उपस्थित थे।