एमसीबी

एमसीबी जिले में शराब की दुकानों से खाली कार्टन और शीशियों की बिक्री के लिए निविदाएं आमंत्रित।

एमसीबी (ट्रैक सिटी)/ छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पाेरेशन लिमिटेड के कार्यालय द्वारा एमसीबी जिले में संचालित 4 देशी, 5 देशी कम्पोजिट और 9 विदेशी शराब दुकानों में वित्तीय वर्ष 2024-25 को 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 की अवधि के दौरान संग्रहित खाली कार्टन (पुट्ठा) और खाली शीशियों की बिक्री के लिए निविदाएं आमंत्रित की जा रही हैं। इन खाली कार्टन की बिक्री प्रति किलोग्राम की दर से और खाली शीशियों की बिक्री प्रति नग की दर से की जाएगी। इच्छुक निविदाकारों से निविदाएं बंद लिफाफे में मांगी गई हैं, जिसमें तकनीकी बिड और प्राईज बिड अलग-अलग प्रस्तुत करनी होगी।

निविदाएं 29 अगस्त 2024 को प्रातः 11:00 बजे तक कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी, एमसीबी में जमा कराई जा सकती हैं। निविदाकारों की उपस्थिति में उसी दिन दोपहर 12:00 बजे समिति द्वारा इन बंद लिफाफों को खोला जाएगा। निविदा शर्तों और नियमों, निविदा प्रपत्र और शराब दुकानों की अवस्थिति की विस्तृत जानकारी के लिए इच्छुक पक्ष अंतिम तिथि के एक दिन पूर्व तक, अवकाश के दिनों को छोड़कर, कार्यालयीन समय में जिला आबकारी अधिकारी सह जिला प्रबंधक, छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पाेरेशन लिमिटेड, जिला एमसीबी के कार्यालय से 500 रुपये के बैंक ड्राफ्ट के साथ जिला प्रबंधक सी.एस.एम.सी.एल., जिला एमसीबी के पक्ष में जमा कर प्राप्त कर सकते हैं। इस निविदा प्रक्रिया को कलेक्टर महोदय द्वारा अनुमोदित किया गया हैं।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button