एमसीबी (ट्रैक सिटी)/ जनकपुर विकासखंड-भरतपुर स्थित आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या. के संचालक मंडल का कार्यकाल समाप्त होने के पश्चात, छत्तीसगढ़ शासन के सहकारिता विभाग ने प्राधिकृत अधिकारी की नियुक्ति आदेश जारी किया है। इसके पूर्व में नियुक्त प्राधिकृत अधिकारी अनुरंजन कुजूर थे अब उसके स्थान पर लक्ष्मी प्रसाद अहिरवार, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कार्यालय उप संचालक कृषि मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी को इस पद पर नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही मुनेश्वर सिंह पैकरा, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कार्यालय उप संचालक कृषि मनेंद्रगढ़ जिला एमसीबी को आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या.गढ़वार, रामाकांत सिंह ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कार्यालय उप संचालक कृषि मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी को आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या. कोटाडोल, ध्यान सिंह ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कार्यालय उप संचालक कृषि मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी को आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या. कमर्जी, अपोलो खलखो ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कार्यालय उप संचालक कृषि मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी को आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या. माड़ीसराई तथा कृष्ण कुमार ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कार्यालय उप संचालक कृषि मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी को आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या. सिंगरौली में पदस्थ किया गया है। यह आदेश छत्तीसगढ़ सहकारी सोसाइटी अधिनियम 1960 की धारा 49 (8) के तहत सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं बैकुंठपुर जिला-कोरिया के प्रशासनिक दृष्टिकोण से आंशिक संशोधन के रूप में जारी किया गया है।