एमसीबी (ट्रैक सिटी)/ जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, बैकुंठपुर जिला कोरिया व्दारा राज्य के उद्योगों को 16 विभागों के माध्यम से मिलने वाली 90 सेवाओं को सिंगल विण्डो सिस्टम 2.0 के माध्यम से उपलब्ध कराने हेतु इस व्यवस्था का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा किया गया है। इस व्यवस्था के समुचित प्रचार-प्रसार के लिये जिले के प्रमुख उद्योगों और औद्योगिक संगठनों की 29 अगस्त 2024 गुरूवार को जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ के सभाकक्ष में सुबह 11रू00 बजे से कार्यशाला आयोजित की जाएगी। जिसमें जिले के समस्त उद्योगपतियों और व्यवसायियों से अनुरोध किया गया है कि वे इस कार्यशाला में अनिवार्य रुप से भाग लेना सुनिश्चित करें।