NEWS

ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से स्वास्थ्य सुविधाओं का मिल रहा लाभ

अजगरबहार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गूंजी किलकारी, प्रसव के बाद जच्चा बच्चा सुरक्षित

 

 

कोरबा (ट्रैक सिटी) कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्र में ग्रामीणों की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की वर्षों पूर्व लंबित मांग आज पूरी तरह से साकार हो चुका है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुलने से आसपास के दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीणों को लाभ मिल रहा है।

ऐसा ही एक मामला कोरबा जिले से 15 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत अजगरबहार में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है, जहां पर गुरुवार को दोपहर 3:00 बजे खुशी के रुप किलकारी से पूरा अस्पताल परिसर गुंज उठा। इस उपलब्धि को लेकर ग्राम वासियों ने खुशी जाहिर करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम को बधाई दी है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों द्वारा किया गया लंबा संघर्ष आज फलीभूत हुआ है।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ ही साथ चिकित्सा अधिकारी, स्टाफ नर्स और अन्य मेडिकल स्टाफ की पदस्थापना के साथ ही ग्रामीणों को प्रसव जांच, उपचार, आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एक बहुत बड़ी सौगात मिल गई है। जिससे लोगों में हर्ष का माहौल है, और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि बुजुर्ग ग्रामवासी इसके लिए जिले के कलेक्टर का धन्यवाद दे रहें हैं ।

इसी तारतम्य में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शिशु का जन्म हुआ, जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ममता कुर्रे ग्रामीण चिकित्सा सहायक, भुवनेश्वरी चंद्रवंशी स्टाफ नर्स, बरखा स्टाफ नर्स के द्वारा सफलतापूर्वक स्वस्थ्य शिशु का प्रसव कराया गया। प्रसव के बाद जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। शिशु की माता का नाम सिखा वर्मा उम्र 28 पति विनय वर्मा बालको निवासी हैं, और प्राथमिक उपस्वास्थ केंद्र के लिए उपलब्धि है। जो निरंतर जारी है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button