कोरबा (ट्रैक सिटी)/ जिले में बीते कुछ समय से लगातार हो रही भारी बारिश का असर अब पहाड़ों पर पड़ने लगा है। कटघोरा- अंबिकापुर मार्ग NH-130 गुरसिया पुल के पास अचानक पहाड़ों से बड़ी मात्रा में मलबा नेशनल हाईवे पर आकर गिर गया। हालांकि, इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। घटना की सूचना बांगो पुलिस प्रभारी लक्ष्मण खुटे को मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची आरक्षक अशोक खरे ने लोगों के मदद से मलबा हटाया गया।