कोरबा (ट्रैक सिटी)/ जिले के स्वास्थ्य विभाग में जिला खनिज न्यास मद से दंत चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ अंतर्गत दंत चिकित्सक, फिडिंग डिमोंस्ट्रेटर, रेडियोग्राफर एवं मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट के पद पर आवेदन आमंत्रित किए गए थे। प्राप्त आवेदनों के आधार पर पात्र/अपात्र सूची कार्यालयीन सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है। साथ ही शासकीय वेबसाइट www.korba.gov.in पर भी अपलोड कर दी गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार जारी सूची के संबंध में दावा-आपत्ति आमंत्रित की गई है। आवेदक 03 सितंबर 2024 शाम 05 बजे तक आवश्यक दस्तावेजों सहित कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी में दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं।