महासमुंद

दिव्यांगजनों के प्रमाणीकरण, नवीनीकरण, सहायक उपकरण चिन्हांकन और मूल्यांकन शिविर अब 12 सितंबर को।

महासमुंद (ट्रैक सिटी)/ दिव्यांगजनों के प्रमाणीकरण, नवीनीकरण, सहायक उपकरण चिन्हांकन, मूल्यांकन और UDID कार्ड बनाने हेतु बसना विकासखण्ड के उप स्वास्थ्य केन्द्र बडेसाजापाली में आयोजित होने वाले शिविर की तिथि में बदलाव किया गया है।पहले यह शिविर 02 सितंबर को आयोजित किया जाना था, लेकिन पोला त्योहार का स्थानीय अवकाश होने के कारण अब यह शिविर 12 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। सभी संबंधित अधिकारियों से कहा गया है कि वे नए तारीख के अनुसार तैयारी करें और पूर्व में दिए गए निर्देशों का पालन करें।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button