मोहला

जिला स्थापना के अवसर पर आकांक्षी जिला अंतर्गत संपूर्णता कार्यक्रम का आयोजन 2 सितंबर को।

मोहला (ट्रैक सिटी)/ जिला स्थापना दिवस 2 सितंबर के अवसर पर आकांक्षी जिला के अंतर्गत संपूर्णता अभियान कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय दशहरा मैदान मोहला में प्रातः 11:00 बजे से आयोजित किया जाएगा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा क्षेत्र राजनांदगांव के सांसद श्री संतोष पाण्डेय होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक मोहला मानपुर श्री इंद्रशाह मंडावी करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधानसभा खुज्जी के विधायक श्री भोलाराम साहू उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू, जनपद पंचायत मानपुर के अध्यक्ष श्री दिनेश शाह मंडावी, जनपद पंचायत मोहला के अध्यक्ष श्री लगनू राम चंद्रवशी, अध्यक्ष जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी, श्रीमती कुमारी बाई जुरेशिया,अध्यक्ष नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी श्रीमती विद्या रमेश ताम्रकार, जिला पंचायत सदस्य श्री नरसिंह भण्डारी, श्रीमती राधिका अंधारे, श्री अरुण कुमार यादव, श्री वीरेंद्र कुमार मसीया, श्री राम भगवान चंद्रवंशी, सरपंच ग्राम पंचायत मोहला सरस्वती ठाकुर उपस्थित रहेंगे ।क्रमांक – 42 प्रभाकर

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button