Janjgir-champa

24 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का हुआ समापन।

ओवरऑल चौंपियनशिप में प्रथम स्थान पर रहा रायपुर संभाग।

*उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत आमजनों को शतप्रतिशत साक्षर बनाने खिलाड़ियों ने लिया संकल्प*

*खेलकूद जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है – विधायक*

जांजगीर-चांपा (ट्रैक सिटी)/ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 24 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता 2024 का समापन हाई स्कूल मैदान जांजगीर में संपन्न हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जांजगीर-चांपा विधायक श्री व्यास नारायण कश्यप शामिल हुए उन्होंने प्रतियोगिता में विजेता टीम के खिलाड़ियों एवं सभी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनांए दी और कहा कि खेलकूद जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है खेल कूद से शिक्षा भी बेहतर होती है। उन्होंने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल बहुत ज़रूरी हैं। हमें अपने जीवन मे लक्ष्य लेकर चलना चाहिए चाहे वह कोई भी क्षेत्र हो। इस दौरान कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने सभी खिलाड़ियों के उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को सराहा एवं सभी को शुभकामनाएं दी।

प्रतियोगिता में बस्तर,बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर और सरगुजा संभाग के खिलाड़ी शामिल हुए थे। जिसमें खिलाड़ियों ने कुश्ती फ्रीस्टाईल बालक व बालिका 14 वर्ष ,17 वर्ष व 19 वर्ष, कुश्ती ग्रीको रोमनो-बालक 17 वर्ष, 19 वर्ष मल्लखम्ब – बालक व बालिका 14 वर्ष 17 वर्ष व 19 वर्ष, हैण्डबॉल- बालक व बालिका 19 वर्ष और साफ्टबॉल-बालक व बालिका 17 वर्ष वर्ग में खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। सभी खिलाड़ियों को उपस्थित अतिथियों से सम्मनित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता में सरगुजा संभाग 12 पुरस्कार, बस्तर संभाग 18 पुरस्कार, दुर्ग संभाग, 20 पुरस्कार बिलासपुर संभाग 22 पुरस्कार और रायपुर संभाग ने 23 पुरस्कार प्राप्त किये। इस प्रकार ओवरऑल चैंपियनशिप में रायपुर प्रथम स्थान पर रहा। कार्यक्रम में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत आमजनों को शतप्रतिशत साक्षर बनाने खिलाड़ियों को संकल्प भी दिलाई गई। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष जांजगीर-नैला भगवानदास गढ़वाल, संयुक्त संचालक शिक्षा रामायण आदित्य, सहायक संचालक क्रीडा अनिल मिश्रा, एसडीएम ममता यादव, जिला शिक्षा अधिकारी अश्वनी भारद्वाज सहित जनप्रतिनिधिगण, संबंधित अधिकारी-कर्मचारी एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।

 

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button