कोरबा (ट्रैक सिटी) कोरबा शहर सहित ग्रामीण अंचलों में शनिवार को शुभ मुहूर्त में विघ्नहर्ता गणपति बप्पा गणेश चतुर्थी पर घरों और भव्य पंडालों में विराजे। बप्पा के भक्तों ने बप्पा की पूजा के लिए विशेष तैयारी की है। पंडालों को भव्य रूप से सजाया गया है। शनिवार को बप्पा की मूर्ति लेने लोग गाजे-बाजे के साथ पहुंच। अगले 10 दिनों तक सुबह से लेकर शाम की पूजा,आरती ,भजनों से शहर के चारों तरफ भक्ति भाव का माहौल रहेगा। शनिवार की सुबह से देर रात तक पूजा आरती के साथ घरों से लेकर पूजा पंडालों में विघ्नहर्ता विराजे। गणेश उत्सव की वजह से बाजार पहले दिन से ही चहकने लगे हैं शहर और उपनगर क्षेत्र के बाजारों में दिनभर काफी भीड़ रही।