NEWS

त्यौहारों के मद्देनजर बदला गया बसों का रूट

पावर हाउस रोड पर लगा प्रतिबंध

कोरबा (ट्रैक सिटी) आगामी त्यौहारो को देखते हुए कोरबा जिले में शहर से गुजरने वाली बसों का रूट निर्धारण किया गया है। अब बस चालक पुराना बस स्टैंड से नए बस स्टैंड तक जाने पावर हाउस रोड का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा और यू.बी.एस. चौहान तथा यातायात प्रभारी गोवर्धन मांझी के मार्गदर्शन में यातायात एएसआई मनोज राठौर ने शहर के बस संचालकों की बैठक ली।
आगामी त्यौहारों को देखते हुए उन्हें निर्देशित किया गया है कि पुराना बस स्टैंड से ओवरब्रिज होते हुए राताखार और तुलसी नगर मार्ग से बस नया बस स्टैंड की तरफ जायेंगी। यह आदेश छोटे एवं बड़े सभी बसों के लिए लागू किया गया है। अगर किसी बस का पावर हाउस रोड नहर पुल मार्ग से परिचालन होता है तो बस चालक पर विधिसम्मत कार्यवाही की जाएगी।
यातायात पुलिस विभाग के साथ बैठक में बस अध्यक्ष बृजेश त्रिपाठी, राजेंद्र सिंह, धीरू जोगी सहित यातायात विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे। इस निर्णय से शहर में यातायात को सुगम बनाने में मदद मिलेगी और त्यौहारों के दौरान यातायात की समस्या से निपटा जा सकेगा। इस निर्णय के बाद शहर के नागरिकों ने राहत की सांस ली है और उम्मीद जताई है कि त्यौहारों के दौरान यातायात की समस्या से कुछ हद तक राहत मिलेगी।

 

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button