कोरबा (ट्रैक सिटी)/ छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर चार सूत्रीय मांगें-:01/ 01 जनवरी 2024 से 4% महंगाई भत्ता एवं जुलाई 2019 से DA का एरियस राशि जीपीएफ खाते में समायोजन। 02/ राज्य में कार्यरत कर्मचारियों अधिकारियों का 240 के स्थान पर 300 दिन का अर्जित अवकाश नकदी करण। 03/ केंद्रीय कर्मचारियों के समान गृह भाड़ा भत्ता एवं 04/ राज्य के कर्मचारियों अधिकारियों को सेवा काल के दरमियान चार स्तरीय वेतनमान प्रदान किए जाने के संबंध में 11 सितम्बर को घोषित आंदोलन की तृतीय चरण मशाल रैली के सफल आयोजन को लेकर आज जिला स्तरीय बैठक 09 सितम्बर को कर्मचारी भवन अंधरी कछार कोरबा मे रखी गई थी। बैठक मे सम्बद्ध संगठनों एवं छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया गया। बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए तृतीय चरण का आंदोलन 11 सितंबर 2024 को जिला /ब्लाक मुख्यालय में शाम 5:00 बजे से मशाल रैली निकालकर जिला कलेक्टर एवं एसडीएम /तहसीलदार को ज्ञापन सौपते हुए शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया जाएगा।
*अपील*
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक के आर डहरिया पदाधिकारी , तरुण सिंह राठौड़,ओमप्रकाश बघेल,एस एन शिव, विपिन यादव, द्वारा जिले में विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों अधिकारियों से अपील की गई है कि 11 सितंबर को सायं 4:00 बजे तानसेन चौक कोरबा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे, पदाधिकारियों द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मोदी की गारंटी लागू नहीं किए जाने के कारण कर्मचारियों को लगातार हो रहे आर्थिक क्षति को लेकर अपना-अपना विचार रखेंगे तत्पश्चात 5:00 बजे शाम को मसाल रैली के माध्यम से जिला प्रशासन के आला अधिकारियों को ज्ञापन सौपा जाएगा।
आज की बैठक में प्रमुख रूप से- के आर डहरिया, तरुण सिंह राठौर, ओमप्रकाश बघेल, एस एन शिव, विनोद यादव, रामकपूर कुर्रे, अनिल रात्रे,एफ आर टंडन, विनय सोनवानी, अशोक कश्यप, पी पी एस राठौर, कृति लहरे, आनंद देवांगन, सत्यनारायण मनहर, नित्यानंद यादव, मानसिंह राठिया, नरेंद्र श्रीवास, टी आर कुर्रे, के डी पात्रे,आर डी केशकर,तुमेश्वर राठौर एवं अनेक कर्मचारी अधिकारी बैठक मे उपस्थित रहे।……