कोरबा (ट्रैक सिटी)/ विगत 27 वर्षो की भाती इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर नवयुवक गणेश उत्सव समिति दर्री के तरफ से भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूरे एरिया में भक्ति और उत्साह का माहौल देखने को मिला। गणेश चतुर्थी के पर्व की शुरुआत धूमधाम से की गई, जिसमें गणेश जी की मूर्ति की स्थापना की गई। पौराणिक मान्यता और धर्म शास्त्रों के अनुसार भगवान गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना कर मंगल कामना की गई।
यह त्योहार गणेश जी को नये आरंभों के देवता, विघ्नों को दूर करने वाले देवता, और बुद्धि और ज्ञान के देवता के रूप में मनाता है।
प्रतिवर्ष की भाती इस वर्ष भी रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । जो सभी के आकर्षण का केंद्र बन रहा।