कोरबा (ट्रैक सिटी) जिला अस्पताल के मुख्य द्वार के सामने मृतका शव को लेकर परिजन धरना पर बैठे हैं मृतक काशीराम पटेल आयुष्मान कार्ड में कार्यकर्ता था बीते रात मृतक काशीराम पटेल कार्य से अपने घर लौट रहा था, जिला अस्पताल के मुख्य मार्ग भारी वाहन ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई गुसाई परिजन ने मृतका शव को लेकर परिजन धरना पर बैठे हैं और मांगे कर रहे हैं परिजन का मांगे यह है कि 10 लाख रुपए मुआवजा, रोड में स्पिरिट ब्रेकर, मृतक के पत्नी को नौकरी जैसे मांगों को लेकर धरना पर बैठे हैं। सूचना पर पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे।