*आमजनों के सुस्वास्थ्य, धनलाभ एवं आनंद की प्राप्ति हेतु सामुहिक दिव्य महालक्ष्मी पूजन कर, पूजन में उपस्थित सभी लोगों को सिद्ध महालक्ष्मी आरोग्य यंत्र निशुल्क प्रदान किया जायेगा।*
कोरबा (ट्रैक सिटी)/ प्रख्यात सिद्ध पुरुष ज्योतिषाचार्य पंडित विनोद दुबे जी का निशुल्क दरबार श्री महालक्ष्मी जन कल्याण समिति कोरबा के तत्वाधान में दिनांक 14 सितंबर 2024 शनिवार एवं 15 सितंबर 2024 रविवार को पुराना बस स्टैंड स्थित गीतांजली भवन कोरबा छत्तीसगढ़ में प्रात: 10 बजे से लगेगा। इस विषय मे श्री महालक्ष्मी जन कल्याण समिति कोरबा के जिला शाखा प्रभारी डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा ने बताया की इस निशुल्क दरबार में आमजनों के स्वास्थ्य, धनलाभ एवं आनंद की प्राप्ति हेतु गुरुदेव पंडित विनोद कुमार दुबे जी द्वारा महालक्ष्मी माता का सामुहिक दिव्य पूजन कर, पूजन में उपस्थित सभी लोगों को निशुल्क सिद्ध महालक्ष्मी आरोग्य यंत्र प्रदान किया जायेगा। जिससे उनके जीवन मे सुस्वास्थ्य, आनंद तथा अक्षय धन संपदा का भंडार सदैव बना रहे। इस दिव्य महालक्ष्मी पूजन को उनके दरबार में प्रात: 10 बजे उपस्थित होकर कोई भी व्यक्ति गुरूजी के सानिध्य में निशुल्क कर सकता है। साथ ही इस पूजन में प्रयोग की जाने वाली सामाग्री भी श्री महालक्ष्मी जन कल्याण समिति द्वारा निशुल्क प्रदान की जायेगी। पूजन अर्चन के पश्चात निशुल्क दरबार लगेगा जिसमें गुरुजी पंडित विनोद कुमार दुबे जी सिर्फ आवाज सुनकर व्यक्ती के भूत भविष्य वर्तमान तीनों के बारे मे बताकर संबंधित समस्या का समाधान भी निशुल्क बतायेंगे। श्री महालक्ष्मी जन कल्याण समिति कोरबा के शाखा प्रभारी डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा ने शिष्य परिवार, आमजनों सहित, अंचलवासीयों से अधिकसे अधिक संख्या मे उपस्थित होकर पंडित विनोद कुमार दुबे जी के इस विशेष निशुल्क दरबार का लाभ उठाने हेतु अपील की है। निशुल्क रजिस्ट्रेशन हेतु मोबाइल नंबर 9826111738 पर संपर्क कर रजिस्ट्रेशन कराकर निशुल्क दरबार का लाभ लिया जा सकता है।