बेमेतरा

कलेक्टर ने किया छात्रावास अधीक्षक परीक्षा का औचक निरीक्षण।

बेमेतरा (ट्रैक सिटी)/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आज  रविवार को 15 सितंबर आयोजित छात्रावास अधीक्षक श्रेणी “द” (TIIS24) भर्ती परीक्षा का कलेक्टर रणबीर शर्मा ने अलग-अलग परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर सबसे पहले ज़िला मुख्यालय के शासकीय पीजी महाविद्यालय पहुँचे। वहां चल रही परीक्षा और व्यवस्था देखी। पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू भी उनके साथ थे।

बाद में कलेक्टर सरस्वती शिशु मंदिर, शास कन्या उच्च माध्य विद्यालय, शास पूर्व माध्य शाला पिकरी तथा एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल में चल रही परीक्षा का भी निरीक्षण किया गया। केंद्राध्यक्ष ने परीक्षा शांति पूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संचालित होना और किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होना बताया। इस समय संयुक्त  कलेक्टर डी. आर. रात्रे और जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल कपूर बंजारे, साथ थे।

कलेक्टर शर्मा ने एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल में परीक्षा केंद्र प्रभारी को बैठक व्यवस्था सुव्यवस्थित करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षक के दौरान शास कन्या उच्च माध्य विद्यालय में 400 में 200 परीक्षार्थी उपस्थित पाए गए इसी प्रकार एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल में 600 परीक्षार्थी में 305 परीक्षार्थी उपस्थित पाए गए।

परीक्षा के दौरान असामाजिक तत्वों एवं नकल आदि को रोकने हेतु सक्षम अधिकारियों के नेतृत्व में उड़नदस्ता दल गठित किया था। साथ ही प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों में गोपनीय सामग्री पहुंचाने व परीक्षा पश्चात् पुनः सुरक्षित जमा करने हेतु पर्यवेक्षक की नियुक्ति करते हुए पर्याप्त मात्रा में परीक्षा केन्द्रवार पुलिस बल की व्यवस्था भी की गई थी।परीक्षा के सफल संचालन एवं 16514 परीक्षार्थियों के सुविधा की दृष्टि से ज़िले में 64 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे ।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button