बलरामपुर

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्ति।

बलरामपुर (ट्रैक सिटी)/ त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2024-25 के लिए बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विकासखण्ड बलरामपुर, रामचंद्रपुर, वाड्रफनगर, राजपुर, कुसमी एवं शंकरगढ़ हेतु फोटोयुक्त निर्वाचन नामावली तैयार किया जाना है। फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1993 की धारा 42 एवं छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 18 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) रिमिजियुस एक्का के द्वारा आम निर्वाचन हेतु फोटोयुक्त मतदाता सूचि तैयार करने के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। विकासखण्ड बलरामपुर के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार बलरामपुर व तहसीलदार डौरा-कोचली को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार रामानुजगंज व रामचंद्रपुर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, विकासखण्ड वाड्रफनगर के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वाड्रफनगर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार वाड्रफनगर, रघुनाथनगर व चलगली को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, विकासखण्ड राजपुर के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपुर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार राजपुर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, विकासखरण्ड कुसमी के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार कुसमी, सामरी व चांदो को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, विकासखण्ड शंकरगढ़ के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शंकरगढ़ को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी  एवं तहसीलदार शंकरगढ़ को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही पंचायत निर्वाचन के सफल संपादन के लिए अपर कलेक्टर इन्द्रजीत वर्मन को अपील प्राधिकारी नियुक्त किया गया है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button