कोरबा (ट्रैक सिटी)/ हाथ में मैला ढोने वाले कर्मियों के नियोजन की प्रतिषेध और उनके पुनर्वास हेतु जिला स्तरीय सर्वेक्षण समिति तथा सतर्कता समिति की बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में 24 सितंबर को शाम 05 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष कोरबा में आयोजित की गई है। इसी तरह अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 की धारा 23 की उपधारा 1 के नियम 17 (2) के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक 24 सितंबर को शाम 05 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी।