Janjgir-champa

कलेक्टर ने सिवनी में रेशम विभाग के रीलिंग यूनिट कॉमन फैसिलिटी सेंटर का किया निरीक्षण।

कलेक्टर ने गिरदावरी कार्य एवं आयुष्मान शिविर का अवलोकन किया।

जांजगीर-चांपा (ट्रैक सिटी)/ कलेक्टर आकाश छिकारा ने मंगलवार को रेशम केंद्र प्रक्षेत्र सिवनी, बम्हनीडीह विकासखंड के ग्राम अफरीद में गिरदावरी और ग्राम पंचायत सोंठी के रामपुर में लगाए गए आयुष्मान कार्ड शिविर का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

कलेक्टर आकाश छिकारा रेशम विभाग के प्रक्षेत्र सिवनी में पहुंचकर उन्होंने आवश्यक आजीविका उपार्जन करने के संबंध में चर्चा की। रेशम विभाग द्वारा प्रशिक्षण भी प्रदान किये जाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चांपा कोसा के लिए प्रसिद्ध है, उन्होंने रेशम विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को आजीविका उपार्जन करने वाले के लिए बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने बम्हनीडीह के ग्राम पंचायत अफरीद में गिरदावरी के कार्य का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गिरदावरी एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक कार्य है, जिसमें जमीन की माप, फसलों का सर्वेक्षण और भूमि रिकॉर्ड का अद्यतन किया जाना है। इस दौरान उन्होंने गिरदावरी की प्रगति, फसलों की स्थिति, भूमि रिकॉर्ड का अद्यतन, किसानों की शिकायतों का निपटान को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने गिरदावरी का कार्य समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने ग्राम पंचायत सोंठी के रामपुर मोहल्ला में पहुंचकर शिविर में मौके पर ही आयुष्मान कार्ड हितग्राहियो का बनवाया। रामपुर में वर्षाे से सवरिया डेरा समुदाय के लोग रह रहे है जिन्हे शासन की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। मंगलवार को कलेक्टर छिकारा ने मौके पर है खड़े होकर आयुष्मान कार्ड हितग्राहियो का बनवाया और इस दौरान समुदाय के लोगो को आयुष्मान कार्ड से मिलने वाली सुविधा की जानकारी भी दी। इस दौरान सहायक कलेक्टर दुर्गा प्रसाद अधिकारी, एस डी एम चांपा नीर निधि नंदेहा सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button