Korba

सभी प्रकार के नेत्र रोगों एवं अन्य रोगों हेतु निशुल्क आयुर्वेद-योग चिकित्सा परामर्श शिविर 6 अक्टूबर को।

शिविर में किया जायेगा आई ड्राप का निशुल्क वितरण।

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ निशुल्क नेत्र जांच, आई ड्राप वितरण तथा सभी प्रकार के नेत्र रोगों के अलावा स्त्री, पुरुषों एवं बच्चों के सभी प्रकार के सामान्य, कष्टसाध्य एवं असाध्य रोगों हेतु निशुल्क आयुर्वेद-योग चिकित्सा परामर्श शिविर लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, जगत फार्मा आई हॉस्पिटल दिल्ली, आयुष मेडिकल एसोसिएशन एवं विश्व हिंदु परिषद के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 6 अक्टूबर 2024 रविवार को श्री शिव औषधालय एमआईजी 20, आरपी नगर फेस 2 निहारिका मे प्रात: 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित किया गया है। शिविर के विषय मे लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के सचिव लायन डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा ने बताते हुये कहा की इंटरनेशनल एसोसिएशन्स ऑफ लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3233 सी द्वारा प्रतिवर्ष दिनाँक 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक लायन सेवा सप्ताह मनाया जाता है। जिसमे डिस्ट्रिक्ट 3333 सी के विभिन्न क्लबो द्वारा विभिन्न क्षेत्रों मे सेवा गतिविधियां की जाती हैं। उसी तारतम्य में इंटरनेशनल एसोसिएशन्स ऑफ लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के प्रोजेक्ट “विजन (आई साइट फर्स्ट)” के अंतर्गत निशुल्क नेत्र जांच, आई ड्राप वितरण तथा सभी प्रकार के नेत्र रोगों के अलावा स्त्री पुरुषों एवं बच्चों के सभी प्रकार के सामान्य, कष्टसाध्य एवं असाध्य रोगों हेतु निशुल्क आयुर्वेद-योग चिकित्सा परामर्श शिविर लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट,जगत फार्मा आई हॉस्पिटल दिल्ली, आयुष मेडिकल एसोसिएशन एवं विश्व हिंदु परिषद के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 6 अक्टूबर 2024 रविवार को श्री शिव औषधालय एमआईजी 20, आरपी नगर फेस 2 निहारिका मे प्रात: 10 बजे से 2 बजे तक इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें मेरे अलावा अंचल की सुप्रसिद्ध अनुभवी आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञा नाड़ीवैद्या डॉ.वागेश्वरी शर्मा अपनी चिकित्सकीय सेवायें प्रदान करने के लिये विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी। साथ ही शिविर में नेत्र की जांच चश्मा वाला निहारिका के तत्वाधान मे डॉ.अजय पटेल द्वारा निशुल्क की जायेगी तथा आई ड्राप जगत फार्मा आई हास्पिटल दिल्ली द्वारा निशुल्क वितरण किया जायेगा। साथ ही शिविर में सभी प्रकार के नेत्र रोगों के लिये लाभकारी “नयन मित्र” टेबलेट जमना फार्मा द्वारा निशुल्क दिया जायेगा। साथ ही शिविर में रोगियों को रोगानुसार व्यक्तिगत रूप से योग प्राणायाम का विशेष प्रायोगिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल, सचिव लायन डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा एवं विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष नीतीश डालमिया ने अंचलवासियों से 6 अक्टूबर 2024 रविवार को निशुल्क नेत्र जांच, आई ड्राप वितरण तथा सभी प्रकार के नेत्र रोगों के अलावा स्त्री पुरुषों एवं बच्चों के सभी प्रकार के सामान्य, कष्टसाध्य एवं असाध्य रोगों हेतु आयोजित इस विशेष निशुल्क आयुर्वेद-योग चिकित्सा परामर्श शिविर का लाभ उठाने की अपील की है। शिविर में पंजीयन कराने हेतु मो.नंबर 9826111738 पर संपर्क कर जांच हेतु निर्धारित समय प्राप्त किया जा सकता है जिससे शिविरार्थियों को असुविधा न हो ।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button