बलरामपुर

जनजातीय गौरव स्मृति कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया निबंध प्रतियोगिता का आयोजन।

बलरामपुर (ट्रैक सिटी)/ शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था राजपुर में जनजातीय गौरव स्मृति कार्यक्रम के अन्तर्गत जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत (ऐतिहासिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक) विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 35 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता का मूल उद्देश्य छात्र-छात्राओं में जनजातीय समाज के गौरवशाली अतीत के प्रति सम्मान, प्रेम, जागरूकता एवं उसके संस्कृति/परम्परा की जानकारी उपलब्ध करा कर अगली पीढ़ी को अपने समाज के प्रति आदर-भाव जागृत करना है। कार्यक्रम का संचालन संस्था प्रमुख नीरा वर्मा के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला स्तरीय संयोजक दिनेश कुमार एवं सह-संयोजक इस्माइल लकड़ा के साथ अमीर हसन अंसारी, कृष्ण कुमार महिलाने, साकेत कुमार यादव, सुश्री आरती देवागन, नवलाल राम आदि ने अहम भूमिका निभाई। उत्कृष्ट प्रतिभागियों को आगामी दिनों में प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया जाएगा।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button